AIBA युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017

AIBA Youth Women's World Boxing Championship

प्रश्न-नवंबर, 2017 में गुवाहाटी में आयोजित होने वाले AIBA युवा महिला विश्व मुक्केबाजी का शुभंकर कौन है?
(a) हप्पी
(b) डम्पी
(c) गप्पी
(d) सम्पी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने पहली AIBA युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के आधिकारिक गीत, लोगो और शुभंकर जारी किए। (6 नवंबर, 2017)
  • असम के मशहूर एक सींग वाले गैंडे (मादा) को आधिकारिक शुभंकर (Mascot) बनाया गया है, जिसे गप्पी (GUPPY) नाम दिया गया है।
  • यह शक्ति और धैर्य का प्रतीक है।
  • चैंपियनशिप का आधिकारिक गीत (Anthem) ‘मेक सम नॉइज’ (Make Some Noise) है।
  • कुंवर जुनेजा के बोलों को शान ने संगीतबद्ध किया है और सुनिधि चौहान ने इसे अपनी आवाज दी है।
  • इस लोगो में दो आवश्यक तत्व शामिल हैं-असम की संस्कृति (मेजबान राज्य) और एक महिला की ताकत।
  • 19-26 नवंबर, 2017 तक गुवाहाटी, असम में होने वाली इस प्रतियोगिता में 39 देशों के लगभग 193 मुक्केबाज हिस्सा लेंगी।
  • भारत ने वर्ष 2006 में सीनियर महिला विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की थी।
  • भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी काम, शिव थापा तथा जुबीन गर्ग इस चैंपियनशिप के लिए AIBA की ब्रांड एंबेसडर हैं।

संबंधित लिंक
https://www.aiba.org/blog/30-days-go-2017-aiba-womens-youth-world-championships-begin-guwahati-19-november/
http://www.india.com/sports/2017-aiba-youth-womens-world-boxing-championship-logo-mascot-unveiled-2606730/
https://sports.ndtv.com/boxing/assam-set-to-host-aiba-youth-womens-world-boxing-championship-1771987
http://hindi.firstpost.com/sports/others/logo-song-and-mascot-all-set-for-the-youth-women-boxing-world-championship-sks-65162.html