AIBA ने ओलंपिक के भार वर्ग में फेरबदल किया

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) टोक्यो ओलंपिक, 2020 के लिए पुरुष एवं महिला मुक्केबाजों के लिए क्रमशः कितने भार वर्गों को अंतिम रूप दिया है?
(a) 7 और 10
(b) 8 और 10
(c) 8 और 5
(d) 6 और 10
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 के प्रारंभ में मुक्केबाजी खेलों की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने अपने 2020 कार्यक्रमों के अंतर्गत टोक्यो ओलंपिक, 2020 के लिए पुरुषों के 8 और महिला मुक्केबाजों के 5 भार वर्गों का अंतिम रूप दिया है।
  • जिन भार वर्गों को अंतिम रूप दिया है, वो हैं-

पुरुष वर्ग

  1. फ्लाई-52 किग्रा.
  2. फीदर-57 किग्रा.
  3. लाईट-63 किग्रा.
  4. बेल्टर-69 किग्रा.
  5. मिडिल-75 किग्रा.
  6. लाइट हैवी-81 किग्रा.
  7. हैवी-91 किग्रा.
  8. सुपर हैवी-+ 91 किग्रा.

महिला वर्ग

  1. फ्लाई-51 किग्रा.
  2. लाइट-60 किग्रा.
  3. लाइट वेल्टर-64 किग्रा.
  4. वेल्टर 69 किग्रा.
  5. मिडिल-75 किग्रा.
  • AIBA के नवीनतम नियमों के अनुसार नए ओलंपिक भार वर्ग 9 फरवरी, 2019 से प्रभावी होंगे।
  • AIBA ने सितंबर, 2019 से मुकाबलों की समीक्षा प्रणाली शुरू करने का भी निर्णय किया है।
  • जिसके तहत टीमों को एक टूर्नामेंट में बाउट के निर्णयों को चुनौती देने की अनुमति मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/sports/sport-others/aiba-olympics-weight-classes-boxing-5615327/
https://sportstar.thehindu.com/boxing/aiba-boxing-tokyo-olympics-2020-indian-boxers-shiva-thapa-manish-kaushik-amit-panghal/article26456697.ece