AHF ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवार्ड, 2018

AHF player of the year award 2018

प्रश्न-हाल ही में किस हॉकी प्लेयर को AHF का ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) बीरेन्द्र लाकश
(b) पी.आर. श्रीजेश
(c) मनप्रीत सिंह
(d) आकाशदीप सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2019 को भारतीय डिफेंडर मनप्रीत सिंह को एशियन हॉकी फेडरेशन (AHF) वर्ष 2018 का ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।
  • महिला टीम की स्ट्राइकर 18 वर्षीय लालरेमसियामी को वर्ष 2018 का ‘राइजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है।
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम को वर्ष 2018 का ‘बेस्ट परफार्मेंस ऑफ द ईयर’ चुना गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम भुवनेश्वर में संपन्न फीफा विश्व कप, 2018 में शीर्ष 8 में पहुंचने वाली एकमात्र एशियाई टीम थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Manpreet-Singh-honoured-with-AHF%26%2339%3Bs-Player-of-the-Year&id=360190

http://www.uniindia.com/ahf-confers-2018-player-of-the-year-rising-player-of-the-year-award-to-manpreet-lalremsiami/sports/news/1509601.html