AFC एशियन कप, 2023 का मेजबान देश

China set to host 2023 AFC Asian Cup after Korean withdrawal

प्रश्न-हाल ही में कौन वर्ष 2023 में होने वाली AFC एशियन कप फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करने वाला एकमात्र दावेदार बन गया?
(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण कोरिया द्वारा AFC एशियन कप, 2023 फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अपनी बोली को वापस लेने की घोषणा के बाद चीन इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का एकमात्र दावेदार बन गया है। (मई, 2019)
  • कोरिया फुटबॉल संघ (KAF) ने घोषणा की है कि वर्ष 2023 में ही महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त बोली पर रणनीतिक रूप से अपना नाम वापस ले लिया है।
  • एशिया की पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप AFC एशियन कप एशियाई फुटबॉल महासंघ (AFC) द्वारा प्रत्येक चार वर्षों के अंतराल पर आयोजित की जाती है।
  • फरवरी, 2019 में यूएई में संपन्न 2019 AFC एशियन कप टूर्नामेंट का खिताब कतर ने जापान को फाइनल में पराजित कर जीत लिया था।
  • वर्ष 2023 के AFC एशियन कप में विस्तार के बाद 24 राष्ट्रीय टीमें टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर सकेंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sportspromedia.com/news/china-host-2023-afc-asian-cup-south-korea-withdrawal-fifa-womens-world-cup
https://www.firstpost.com/tag/2023-afc-asian-cup https://news.cgtn.com/news/3d3d674e77417a4e34457a6333566d54/index.html