AFC एशियन कप, 2019

Qatar defeat Japan to secure first-ever Asian Cup crown

प्रश्न-1 फरवरी, 2019 को संपन्न फुटबॉल प्रतियोगिता AFC एशियन कप, 2019 का खिताब किस देश की टीम में जीता?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जॉर्डन
(d) कतर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2019 से 1 फरवरी, 2019 के मध्य एशियाई देशों की फुटबॉल प्रतियोगिता AFC एशियन कप, 2019 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में संपन्न हुआ।
  • इसमें 24 देशों की टीमों ने भाग लिया।
  • जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, अबू धाबी में खेले गए फाइनल मुकाबले में कतर ने 4 बार की विजेता जापान की टीम को 3-1 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
  • कतर ने पहली बार इस प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  • जापान ने वर्ष 1992, 2000, 2004 और 2011 में इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था।
  • फाइनल में कतर के अकरम अफीफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • शीर्ष गोल स्कोरर-अल्मोएज अली, कतर (9 गोल)
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-अल्मोएज अली (कतर)
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-साद अल शीब (कतर)
  • फेयर प्ले पुरस्कार-जापान
  • इस प्रतियोगिता में कतर के अल्मोएज अली ने 9 गोल किए और वह एशियन कप के एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने।
  • उन्होंने ईरान के अली डाएई के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने वर्ष 1996 में एशियन कप में 8 गोल किए थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.espn.in/football/report?gameId=536009

https://www.indiatoday.in/sports/football/story/afc-asian-cup-2019-final-qatar-crowned-champions-1444905-2019-02-01