ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, 2018

ACC Emerging Teams Asia Cup 2018

प्रश्न-15 दिसंबर, 2018 को कोलंबो में संपन्न ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) श्रीलंका U-23
(b) पाकिस्तान-U-23
(c) हांगकांग
(d) इंडिया U-23
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा प्रशासित ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, 2018 पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में संपन्न हुआ। (6-15 दिसंबर, 2018)
  • टूर्नामेंट में 8टीमों ने प्रतिभागकिया जिसमें से 5 अंडर-23 टीमें टेस्ट दर्जा प्राप्त  एशियाई देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश एवंअफगानिस्तान) से थीं।
  • शेष 3 टीमें शीर्ष तीन एशियाई सदस्य (Associate) देशों हांगकांग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात से थीं।
  • प्रत्येक अंडर-23टीम के 15 सदस्यीय दल में 23 वर्ष से अधिक आयु के 4 खिलाड़ी स्वीकृत थे।
  • 15 दिसंबर को आर. प्रेमदासास्टेडियम, कोलंबो में खेले गये फाइनल मैच में श्रीलंका अंडर-23 ने इंडिया अंडर-23 को 3 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक 310 रन बनाने वाले श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’चुना गया।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट-मयंक मारकंडे(इंडिया अंडर-23), 12 विकेट।
  • श्रीलंका के कप्तान चारीथअसालंका और इंडिया के कप्तान जयंत यादव थे।

संबंधित लिंक…

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2775/acc-emerging-teams-asia-cup-2018/matches

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2775/acc-emerging-teams-asia-cup-2018/stats#/?statsType=mostWickets&seriesId=2775

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2775/acc-emerging-teams-asia-cup-2018/stats#/?statsType=mostRuns&seriesId=2775