टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज

leading wicket-taker in T20Is
प्रश्न-1 सितंबर, 2019 को कौन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
(a) लसिथ मलिंगा
(b) शाहिद अफरीदी
(c) शाकिब अल हसन
(d) जसप्रीत बुमराह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 सितंबर, 2019 को श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध कैंडी में खेले गए पहले मैच में कॉलिन डी ग्रैंडहोम का विकेट लेकर टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
  • उन्होंने 76 टी-20 में 104 विकेट हासिल किए हैं।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम था, जिन्होंने 99 टी-20 में 98 विकेट हासिल किए थे।
  • उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से वर्ष 2011 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से जुलाई, 2019 में संन्यास ले लिया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://gulfnews.com/sport/cricket/malinga-becomes-leading-wicket-taker-in-t20is-1.1567419682391

http://www.newindianexpress.com/sport/cricket/2019/sep/01/hes-not-done-yet-lasith-malinga-is-now-the-highest-wicket-taker-in-t20is-2027562.html

https://www.cricbuzz.com/profiles/111/lasith-malinga