9 सेवा सर्विस ट्रेनों का शुभारंभ

Indian Railways launches 09 ‘Sewa Service’ Trains
प्रश्न-15 अक्टूबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने प्रमुख शहरों के निकट के छोटे कस्बों को कनेक्टिविटी या रेल संपर्क प्रदान करने हेतु 9 ‘सर्विस सेवा’ ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया। यह 9 सर्विस ट्रेनें कितने राज्यों में परिचालित की जाएंगी?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 अक्टूबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने प्रमुख शहरों के निकट के छोटे कस्बों को कनेक्टिविटी या रेल संपर्क मुहैया कराने हेतु 9 ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया।
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन और धर्मेन्द्र प्रधान ने संयुक्त रूप से नई दिल्ली से दिल्ली-शामली यात्री ट्रेन का शुभारंभ कर इन सेवाओं की शुरुआत की।
  • 8 राज्यों में यह 9 सर्विस सेवा ट्रेनें परिचालित होंगी जिसमें से 4 ट्रेनें प्रतिदिन और अन्य 5 ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन परिचालित होंगी।
  • यह ट्रेनें उन सूदूरवर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी जहां पर प्रीमियर ट्रेनों का ठहराव संभव नहीं है।
  • भारतीय रेलवे की ‘लागत में कमी व परिसंपत्तियों के इष्टतम उपयोग’ पहल के तहत अतिरिक्त रेकों के साथ इन 9 ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।
  • यह ट्रेनें ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल के तहत परिचालित की जाएंगी, जिससे यात्रियों को इन रेलगाड़ियों का उपयोग कर हब पहुंचने और फिर अन्य प्रमुख स्टेशनों हेतु आगे की यात्रा करने में सुविधा होगी।
  • भारतीय रेलवे की योजना छोटे शहरों एवं कस्बों के यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु इसी मॉडल की तर्ज पर कई और रेलगाड़ियां परिचालित करने की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193818

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1588215