9वां बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

9th beijing international film festival
प्रश्न-9वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल में मलयालम फिल्म ‘भान्यकम’ को किस श्रेणी का पुरस्कार दिया गया?
(a) सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार
(b) सर्वश्रेष्ठ पठकथा पुरस्कार
(c) सर्वश्रेष्ठ छायांकन पुरस्कार
(d) सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव पुरस्कार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल का आयोजन 11 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2019 के मध्य बीजिंग में किया गया।
  • इस फिल्म फेस्टिबल का उद्देश्य विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की फिल्म और उनके निर्माताओं को चीनी संस्कृति से जोड़ना है।
  • बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल की शुरूआत 2011 में की गयी थी। इस फिल्म फेस्टिबल में 10 श्रेणी के फिल्म पुरस्कारों को प्रदान किया जाता है।
  • इस फिल्म फेस्टिबल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार डेनमार्क की फिल्म ‘अ फार्चुनेट मेन’ (एक भाग्यशाली आदमी) को दिया गया।
  • इस फिल्म फेस्टिबल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हंगरी की फिल्म ‘सनसेट’ के लिये ‘लास्ज्लो नेम्स’ को दिया गया।
  • 9वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में ‘जयराज’ द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘भान्यकम डर’ को सर्वश्रेष्ठ छायांकन पुरस्कार’ प्रदान किया गया। ‘भान्यकम’ फिल्म का ‘छायांकन’ ‘निखिल’ एस प्रवीण ने किया था।
  • भान्यकम फिल्म को ‘65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ में भी ‘सर्वश्रेष्ठ छायांकन पुरस्कार’ प्राप्त हो चुका है।
  • यह फिल्म 1930 के दशक के दौरान केरल के एक पोस्टमैन के ऊपर चित्रित की गयी है।
  • 9वें बीजिंग फिल्म फेस्टिबल के अन्त में भारतीय फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के साथ-साथ 5 भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

लेखक-अभिषेक सिंह

http://www.bjiff.com/ta/ata/

http://www.china.org.cn/arts/2019-04/21/content_74705375.htm