8 वां एशियाई मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक, 2019

8th Asian Ministerial Energy Roundtable
प्रश्न-10 सितंबर, 2019 को ‘8वां एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज बैठक कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) बैंकॉक
(c) अबू धाबी
(d) वियना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 10 सितंबर, 2019 को ‘8वां एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज’ (AMER: 8th Asian Ministerial Energy Roundtable) बैठक अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित हुई।
  • मुख्य विषय-‘‘Empowering Reponsible Growth in Asia and the World”।
  • इस सम्मेलन हेतु यूएई मुख्य तथा भारत सह-मेजबान (Co-host) देश था।
  • भारत की तरफ से केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बैठक में भाग लिया।
  • उन्होंने ‘सुरक्षित, किफायती एवं टिकाऊ ऊर्जा सेवाओं के लिए समावेशी पहुंच को आगे बढ़ाना’ विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है और इसकी ऊर्जा मांग विश्व की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Dharmendra-Pradhan-to-participate-in-8th-AMER8-beginning-today-in-Abu-Dhabi&id=371342

https://www.ief.org/8th-asian-ministerial-energy-roundtable.aspx