8वां पुरुष जूनियर एशिया कप-2015

8th Men’s Junior Asia Cup - 2015

प्रश्न-8 वें पुरुष जूनियर एशिया कप-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) जापान
(b) पाकिस्तान
(c) मलेशिया
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8वें पुरुष जूनियर एशिया कप का आयोजन 14-22 नवंबर, 2015 के मध्य कुआनतन, मलेशिया में किया गया।
  • 22 नवंबर को विस्मा बेलिया हॉकी स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6-2 से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पुरुष जूनियर एशिया कप का यह पांचवां फाइनल खेलते हुए तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है।
  • फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार भारतीय कप्तान हरजीत सिंह को प्रदान किया गया।
  • भारतीय टीम के कोच हरेन्द्र सिंह जबकि पाकिस्तान टीम के कोच ताहिर जमन थे।
  • प्रतियोगिता में तीसरा व चौथा स्थान क्रमशः कोरिया व जापान को प्राप्त हुआ।
  • प्रतियोगिता में सर्वाधिक 15 गोल करने वाले भारतीय डिफेंडर हरमनप्रीत को टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • प्रतियोगिता में वितरित पुरस्कारों का विवरण निम्नवत है-
  • टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार-विकास दहिया (भारत)
  • टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार-शाहरिल शाबाह (मलेशिया)
  • फेयर प्ले अवार्ड-जापान

संबंधित लिंक भी देखें…
http://hockeyindia.org/21487-2
http://www.asiahockey.org/mavista/cms/en/home/30379/14—22-November-2015-%3Cbr%3E8th-Men%E2%80%99s-Junior-Asia-Cup
http://hockeyindia.org/news/indian-colts-lift-8th-junior-mens-asia-cup-beating-arch-rivals-pakistan-by-6-2.html
https://tms.fih.ch/competitions/560/reports/scorers
http://socialsports360.com/india-won-8th-mens-junior-asia-cup-against-pakistan/