77वां गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, 2020

Golden Globe winners 2020

प्रश्न-5 जनवरी, 2020 को 77वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार वितरण समारोह में मोशन पिक्चर संगीत या हास्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) मूनलाइट
(b) वन्स अपान ए टाइम न हॉलीवुड
(c) 1917
(d) जोकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2020 को 77वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (77th Golden Global Award), 2020 वितरण समारोह का आयोजन बेवेरली हिल्टन, लॉस एंजेल्स, कैलीफोर्निया में किया गया।
  • प्रमुख वर्गों में प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • सर्वश्रेष्ठ मोशन फिल्म (ड्रामा)-1917 (प्रथम विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म)
  • मोशन फिल्म-ड्रामा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिनेता एवं अभिनेत्री
  • (i)अभिनेता-जोक्विन फोनिक्स (Joaquin Phoenix) (फिल्म-जोकर)
  • (ii)अभिनेत्री-रीनी जेलवीगर (Renee Zellweger) (फिल्म-जुडी (Judy))
  • सर्वश्रेष्ठ मोशन फिल्म-संगीत या हास्य वर्ग-वन्स अपान ए टाइम इन हॉलीवुड
  • मोशन फिल्म-संगीत या हास्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिनेता एवं अभिनेत्री
  • (i) अभिनेता-टैरोन एगर्टन (Taron Egerton) (फिल्म-रॉकेटमैन)
  • (ii) अभिनेत्री-अक्वाफिना (Awkwafina) (फिल्म-‘द फेयरवेल’)
  • किसी भी मोशन फिल्म में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सहायक अभिनेता एवं सहायक अभिनेत्री
  • (i) सहायक अभिनेत्री-लौरा डर्न (Laura Dern) (फिल्म-मैरिज स्टोरी)
  • (ii) सहायक अभिनेता-ब्रैड पिट (B rad Pitt) (फिल्म-वन्स अपान ए टाइम इन हॉलीवुड)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-मोशन फिल्म-सैम मेन्डेस (Sam Mendes) (फिल्म-1917)
  • सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले-मोशन फिल्म-क्वेंटिन टैरनटिनो (Quentin Tarantino) (फिल्म-वन्स अपान ए टाइम इन हॉलीवुड)
  • सर्वश्रेष्ठ मोशन फिल्म-एनीमेटेड-‘मिसिंग लिंक’ (Missing Link)।
  • सर्वश्रेष्ठ मोशन फिल्म-विदेशी भाषा-पैरासाइट (दक्षिण कोरिया, बांग जून हो)
  • सेसिल बी. डेमिले अवॉर्ड (Cecil B.DeMille Award)-टॉम हैंक्स (Tom Hanks)
  • यह पुरस्कार फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा मनोरंजन की दुनिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाने वाला एक मानद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.goldenglobes.com/winners-nominees/2020/all