72वां कांस फिल्म महोत्सव, 2019

प्रश्न-72वें कांस फिल्म महोत्सव में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALM D’OR) प्रदान किया गया?
(a) गिसाएंगछग (पैरासाइट)
(b) लवलेस
(c) द स्क्वायर
(d) इन द फेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14-25 मई, 2019 के कांस फिल्म महोत्सव का 72वां संस्करण फ्रांस के शहर कांस में आयोजित किया गया।
  • इस महोत्सव में बांग जून-हो (Bong Joon-ho) द्वारा निर्देशित दक्षिण कोरियाई फिल्म गिसाएंगछुग (GISAENG CHUNG) (पैरासाइट) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALM D’OR) प्रदान किया गया।
  • महोत्सव का शुभारंभ अमेरिकी फिल्म निर्देशक की कॉमेडी फिल्म ‘द डेड डोंट डाय’ (The Dead Don’t Die) से किया गया।
  • महोत्सव में प्रदान किए गए कुछ प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • ग्रैंड प्रिक्स-एटलानटीक (ATLANTIQUE) एटलानटिक्स (Atlantics) निर्देशक-मती डायोप (Mati Diop)।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-विगगो मोर्टेंसन (Viggo Mortensen), (फिल्म-LE JEUNE AHMED)।
  • ज्यूरी प्राइज-लेस मिजरेबल्स (LES Miserables), (निर्देशक- Ladj LY)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-एंटोनियो बैंडेरास (Antonio Banderas), (फिल्म-Dolar Gloria)।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-एमिली बीछम (Emily Beecham) (फिल्म-लिटिल जोए (Little Joe)।
  • सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (Palm D’ OR)- द डिस्टैंस बिटवीन अस एंड द स्काई (The Distance Between Us and the Sky) (निर्देशक-वासीलिस केकाटोस (Vasilis KEKATOS)

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.festival-cannes.com/en/
https://essentialhome.eu/inspirations/lifestyle/nominees-cannes-film-festival-2019-surprise/
http://www.xinhuanet.com/english/2019-05/25/c_138089238.htm
https://essentialhome.eu/inspirations/lifestyle/nominees-cannes-film-festival-2019-surprise/