70वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

प्रश्न-26 जनवरी, 2019 को भारत के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन होंगे?
(a) डोनाल्ड ट्रंप
(b) व्लादिमीर पुतिन
(c) सिरिल रामफोसा
(d) अशरफ गनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2018 को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) 26 जनवरी, 2019 को भारत के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
  • वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे नेता हैं।
  • इससे पूर्व वर्ष 1995 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
  • गौरतलब है कि पहले भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने पर असमर्थता जता दी गई थी।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2018 में भारत के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आसियान देशों के प्रमुख थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.ndtv.com/india-news/south-african-president-cyril-ramaphosa-to-be-chief-guest-at-republic-day-2019-1956488