70वां स्ट्रैंडजा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2019

70th International Boxing Tournament 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न 70वें स्ट्रैंडजा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2019 की पदक तालिका में प्रथम स्थान किसे प्राप्त हुआ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) उज्बेकिस्तान
(d) अमेरिका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • यूरोपीय मुक्केबाजी संघ (EUBC) द्वारा आयोजित 70वां स्ट्रैंडजा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2019 बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में 13-20 फरवरी, 2019 के मध्य संपन्न हुआ।
  • भारत ने टूर्नामेंट में 3 स्वर्ण, 1 रजत तथा 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते और पदक तालिका में तीसरा स्थान (कुल 33 अंक) प्राप्त किया।
  • पुरुष वर्ग में भारत के लिए एकमात्र पदक स्वर्ण पदक के रूप में अमित पंघल ने 49 किग्रा. भार वर्ग के फाइनल में कजाख्स्तान के तेमीरतास झुस्सुपोव को पराजित कर जीत लिया।
  • महिला वर्ग में पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज इस प्रकार हैं-
  • स्वर्ण पदक-निखत जरीन (51 किग्रा. भार वर्ग)
  • स्वर्ण पदक-मीना कुमारी देवी (54 किग्रा. भार वर्ग)
  • रजत पदक-मंजु रानी (48 किग्रा. भार वर्ग)
  • पदक तालिका में रूस ने 5 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक (कुल 44 अंक) जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • अमेरिका ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक (कुल 40 अंक) जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.eubcboxing.org/wp-content/uploads/2019/02/Medal-Standings-1.pdf?x13286
http://www.eubcboxing.org/competition/70th-international-boxing-tournament-strandja/
http://boxingfederation.in/wp-content/uploads/2019/02/final_day.pdf