70वां भारतीय सेना दिवस

70th Indian Army day

प्रश्न-15 जनवरी, 2018 को देश भर में 70वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया। आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर प्रमुख कौन थे?
(a) ले. जनरल सैम मॉनिकशॉ
(b) ले. जनरल के.एम. करियप्पा
(c) ले. जनरल जैकब हसन
(d) ले. जनरल बिपिन चंद्र जोशी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2018 को देशभर में ‘70वां भारतीय सेना दिवस’ मनाया गया।
  • यह दिवस आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि उन्होंने 15 जनवरी, 1949 को भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय (फ्रांसिस रॉबर्ट) बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।
  • इस अवसर पर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अमर जवान ज्योति पर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संबंधित लिंक
http://www.india.com/festivals-events/70th-army-day-2018-significance-about-the-day-honoring-indian-army-2843970/