7 देश यूरोपीय संघ की टैक्स हैवन सूची से बाहर

Switzerland and the UAE removed from EU tax haven lists
प्रश्न-7 अक्टूबर, 2019 में यूरोपीय संघ ने 7 देशों को ‘टैक्स हैवन’ की अपनी सूची से हटा दिया। विकल्प में कौन-सा देश इसमें शामिल नहीं है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) कोस्टारिका
(c) सर्बिया
(d) फिजी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 10 अक्टूबर, 2019 को यूरोपीय संघ ने 7 देशों को टैक्स हैवन (कालाधन को प्रश्रय देने वाले देश) की अपनी सूची से हटा (बाहर) दिया।
  • इन 7 देशों में स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, अल्बानिया, कोस्टारिका, मॉरीशस, सर्बिया आदि शामिल हैं।
  • स्विट्जरलैंड दिसंबर, 2017 से ही यूरोपीय संघ की ‘ग्रे’ सूची में शामिल था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/eu-removes-switzerland-uae-from-tax-haven-list-119101000651_1.html

https://www.indiatoday.in/world/story/eu-removes-uae-switzerland-mauritius-from-tax-haven-lists-1607942-2019-10-10

https://economia.icaew.com/news/october-2019/switzerland-and-the-uae-removed-from-eu-tax-haven-lists