7वीं आसियान-भारत पर्यटन मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019

7th ASEAN-India Tourism Ministers meeting

प्रश्न-18 जनवरी, 2019 को 7वीं आसियान-भारत पर्यटन मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019 कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) हालोंग सिटी, वियतनाम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2019 को 7वीं आसियान भारत पर्यटन मंत्रिस्तरीय बैठक (7th ASEAN-India Tourism Ministers meeting), 2019  हा लोंग सिटी, वियतनाम में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने वियतनाम के संस्कृति, खेल तथा पर्यटन मंत्री एनगुयेन एनगोक थियेन (Nguyen Ngoc Thien) के साथ इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • इस बैठक के दौरान वर्ष 2019 को आसियान, भारत-पर्यटन वर्ष (ASEAN India-Year of Tourism) घोषित किया गया।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2018 में आसियान तथा भारत में 139.5 मिलियन पर्यटकों का आगमन हुआ जो गत वर्ष की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक है।
  • इसके अलावा, बैठक में पर्यटन सहयोग मजबूत बनाने पर आसियान और भारत के बीच वर्ष 2012 के MoU के ढांचे के अंतर्गत पर्यटन के क्षेत्र में आसियान-भारत सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1560515

https://asean.org/joint-media-statement-seventh-meeting-asean-india-tourism-ministers/