7वीं आर्थिक गणना के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला

प्रश्न-पहली आर्थिक गणना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1977
(b) 1978
(c) 1980
(d) 1981
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2019 को आगामी 7वीं आर्थिक गणना हेतु विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया।
  • इसका आयोजन सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने किया।
  • यह कार्यशाला 7वीं आर्थिक गणना में भाग लेने वाले विशेषज्ञ प्रशिक्षकों (संगणन और पर्यवेक्षक) को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित हुई।
  • इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमुख सिद्धांतो, परिभाषाओं, प्रक्रियाओं, डिजिटल मंच और संगणना के लिए उपयोग किए जाने वाले अनुप्रयोग (डेटा संग्रह एवं पर्यवेक्षण) आदि विषयों में प्रशिक्षित किया गया।
  • इस कार्यशाला के पश्चात पूरे देश में मई और जून, 2019 के दौरान इस प्रकार की राज्य और जिला स्तर पर 6000 प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
  • इस आर्थिक गणना के तहत देश के सभी प्रतिष्ठानों के विभिन्न संचालन एवं संरचनात्मक आयामों पर आधारित विभिन्न मदों से संबंधित सूचनाएं संग्रहित की जाएंगी।
  • उल्लेखनीय है कि 7वीं आर्थिक गणना हेतु सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने जनसेवा केंद्रों और सीएससीई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया के साथ समझौता किया है।
  • 7वीं आर्थिक जनगणना का कार्य जून, 2019 से शुरू होगा।
  • छठीं आर्थिक गणना वर्ष 2013 में हुई थी, जबकि पहली आर्थिक गणना वर्ष 1977 में हुई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1571986