7वीं आरसीईपी मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019

THE 7th REGIONAL COMPREHENSIVE ECONOMIC PARTNERSHIP (RCEP) MINISTERIAL MEETING
प्रश्न-8 सितंबर, 2019 को 7वीं आरसीईपी मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019 कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) माले
(c) कोलंबो
(d) बैंकाक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 8 सितंबर, 2019 को 7वीं आरसीईपी (7th RECP Ministerial Meeting), 2019 बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया।
  • इस बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • इसके अलावा, इस बैठक में आरसीईपी के अन्य भागीदार देशों के वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री शामिल हुए।
  • बैठक के बाद संयुक्त घोषणा-पत्र जारी किया गया।
  • संयुक्त घोषणा-पत्र के अनुसार, बातचीत की मौजूदा चुनौतियों के बावजूद 16 आरसीईपी भागीदार देश बकाया मुद्दों के समाधान का प्रयास कर रहे हैं।
  • व्यापार और निवेश पर्यावरण की अनिश्चितता के कारण पूरे विश्व में विकास धीमा हुआ है, जिसका प्रभाव व्यापार और रोजगार पर पड़ सकता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://asean.org/storage/2019/09/RCEPMM7-03-RCEP-MM-7-Joint-Media-Statement-FINAL.pdf

https://dipp.gov.in/sites/default/files/PressRelease_09-09-2019.pdf