7वां भारत-ब्रुनेई विदेश कार्यालय परामर्श

प्रश्न-7वें भारत-ब्रुनेई विदेश कार्यालय परामर्श में भारतीय पक्ष का नेतृत्व किसने किया?
(a) वी. मुरलीधरन
(b) श्रीमती विजय ठाकुर सिंह
(c) संजीव अरोरा
(d) ए. गीतेश शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2019 को भारत और ब्रुनेई दारुस्सलाम के बीच 7वां विदेश कार्यालय परामर्श नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व श्रीमती विजय ठाकुर सिंह (पूर्व सचिव) ने किया।
  • ब्रुनेई पक्ष का नेतृत्व श्रीमती हजाह सीती नोरिशान हाजी अब्दुल गफोर (स्थायी सचिव, विदेश मंत्रालय, ब्रुनेई सरकार) ने किया।
  • परमर्श के दौरान राजनीतिक, व्यापार और निवेश, रक्षा सांस्कृतिक और पारस्परिक संपर्क सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
  • दोनों पक्षों में क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ।
  • दोनों पक्षों ने नियमित राजनीतिक स्तर के आदान-प्रदान एवं संबंध और सहयोग की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
  • दोनों पक्षों ने ऊर्जा, स्वास्थ्य और फार्मास्युटिकल, उच्च शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में सहयोग करने हेतु सहमति व्यक्त की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31465/7th+IndiaBrunei+Foreign+Office+Consultations
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-brunei-vow-to-step-up-trade-investment-119062401165_1.html