7वां भारत अंतरराष्ट्रीय कॉफी महोत्सव

7th international coffee fest

प्रश्न-16-19 जनवरी, 2018 के मध्य भारत अंतरराष्ट्रीय कॉफी महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरू
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16-19 जनवरी, 2018 के मध्य भारत अंतरराष्ट्रीय ‘कॉफी महोत्सव’ के सातवें संस्करण का आयोजन 4 वर्ष बाद ललित अशोक, बंगलुरू में किया जाएगा।
  • इस महोत्सव का मुख्य विषय (Theme) ‘कॉफी के साथ अपने आप को व्यक्त करें’ (Express Yourself With Coffee)।
  • इस महोत्सव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कॉफी उद्योग से जुड़े नीति निर्माता, उद्योगों के मालिक, निर्यातक और निर्माता तथा अन्य दिग्गज भाग लेंगे।
  • भारत अंतरराष्ट्रीय कॉफी महोत्सव वैश्विक कॉफी व्यापारियों को एक मंच प्रदान करता है जिसमें विचारों और सूचनाओं का एकीकरण और आदान-प्रदान किया जाता है।
  • इस महोत्सव का आयोजन भारत कॉफी ट्रस्ट और राज्य द्वारा संचालित कॉफी बोर्ड द्वारा भारतीय कॉफी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2020 में विश्व कॉफी सम्मेलन का आयोजन बंगलुरू, कर्नाटक में किया जाएगा।
  • इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.iicf.in/
http://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/bengaluru-to-host-7th-international-coffee-fest/article9999386.ece