69वां स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2018

प्रश्न-69वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2018 में किसे सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया?
(a) अमित पंघल
(b) विकास कृष्ण
(c) गौरव सोलंकी
(d) एम.सी. मैरीकॉम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 69वां स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट सोफिया (बुल्गारिया) में संपन्न। (फरवरी, 2018)
  • इस टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते।
  • टूर्नामेंट के अंतिम दिन 75 किग्रा. भारवर्ग में विकास कृष्ण ने अमरीकी मुक्केबाज ट्रॉय इस्ले को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
  • दूसरा स्वर्ण पदक अमित पंघल ने 49 किग्रा. भार वर्ग में मोरक्को के सैद मोरदाजी को हराकर जीता।
  • एम.सी. मैरीकॉम (48 किग्रा.), सीमा पुनिया (+81 किग्रा.) और गौरव सोलंकी (52 किग्रा.) ने रजत पदक जीता।
  • विकास कृष्ण को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया।

संबंधित लिंक
http://www.firstpost.com/sports/strandja-memorial-boxing-tournament-gold-medallist-vikas-krishan-became-first-indian-to-be-adjudged-best-boxer-of-event-4367229.html
http://www.eubcboxing.org/wp-content/uploads/2017/11/Boxing2018-Strandja-Memorial-Tournament-Invitation.pdf?x13286
http://indianexpress.com/article/sports/sport-others/strandja-memorial-tournament-vikas-krishan-strikes-gold-mary-kom-settles-for-silver-5078123/