66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 2018

66th National Film Awards for 2018 announced

प्रश्न-9 अगस्त, 2019 को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 2018 की घोषणा की गई। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ को प्रदान किए जाने की घोषणा।
(ii) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार आयुष्मान खुराना एवं विक्की कौशल को प्रदान किए जाने की घोषणा।
(iii) सर्वाधिक फिल्म-अनुकूल राज्य का पुरस्कार उत्तराखंड को प्रदान किए जाने घोषणा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं/है?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2019 को फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई।
  • अभिषेक शाह द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म ‘हेल्लारो’ (Hellaro) को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए स्वर्ण कमल प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • अन्य प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-आदित्य धर (फिल्म-उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक)।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-आयुष्मान खुराना (फिल्म-अंधाधुन’) एवं विक्की कौशल (फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’)।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-कीर्थि सुरेश (फिल्म-महानती)
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता-स्वानंद किरकिरे (फिल्म-चुम्बक (Chumbak)।
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री-सुरेखा सीकरी (फिल्म-‘बधाई हो’)।
  • सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म-‘अंधाधुन’ (निर्देशक-श्रीराम राघवन)
  • सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म-‘पैडमैन’।
  • पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म-‘पानी’।
  • सर्वश्रेष्ठ पॉपुलर फिल्म-‘बधाई हो’।
  • सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म-सरकारी हिरिया प्राथमिका शाले कासारगोडु (Sarkari Hiriya Prathamika Shale Kasargodu)
  • सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव-केजीएफ (KGF)
  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक-अरिजीत सिंह (गीत-बिंते दिल मिसिरिया में) (फिल्म-पद्मावत)
  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका-बिंदू मालिनी (गीत-मायावी मनवे) (फिल्म-नाथिचरामी)
  • सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक-संजय लीला भंसाली (फिल्म-पद्मावत)
  • सर्वश्रेष्ठ गीत- नाथिचरामी (Nathicharami) (कन्नड़) (गीत-मायावी मनवे)
  • सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार उत्तराखंड को प्रदान किए जाने की घोषणा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192564