65वां राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप-2014

प्रश्न-65वें राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप 2014 के पुरुष वर्ग की विजेता टीम है-
(a) उत्तराखंड
(b) तमिलनाडु
(c) दिल्ली
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 65वें राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप 2014 (65th National Basketball Championship 2014) का आयोजन (पुरुष/महिला वर्ग) 29 दिसंबर, 2014 से 4 जनवरी 2015 के बीच भिलवाड़ा, राजस्थान में किया गया।
  • प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने तमिलनाडु टीम को 72-63 से हराया जबकि महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने दिल्ली टीम को 84-75 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली।
  • प्रतियोगिता में हरीश शर्मा सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी पुरुष तथा महिला पुरस्कार क्रमशः अमृतपाल सिंह तथा पूनम चतुर्वेदी को प्रदान किया गया।
  • प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सर्विसेज टीम को और महिला वर्ग में भारतीय रेलवे टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
  • इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 27 टीम व महिला वर्ग में 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप का आयोजन भारत की बास्केटबाल फेडरेशन और आईएमजी-रिलायंस के तत्वावधान में राजस्थान राज्य बास्केटबाल एसोसियेशन और भिलवाड़ा जिला बास्केटबाल एसोसियेशन के सहयोग से किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiabasketball.org/News/chhattisgarh-repeat-as-champions
http://indiabasketball.org/News/uttarakhand-men-reclaim-national-crown