64वीं राष्ट्रीय कवि संगोष्ठी

64TH YEAR OF CELEBRATION IN THE SERVICE OF INDIAN MUSIC

प्रश्न-हाल ही में 64वीं राष्ट्रीय कवि संगोष्ठी (सर्वभाषा कवि सम्मेलन) का आयोजन ऑल इंडिया रेडियो द्वारा कहां पर किया गया है?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2019 को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चेन्नई में 64वीं राष्ट्रीय कवि संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
  • गौरतलब है कि इस ‘सर्वभाषा कवि सम्मेलन’ में भारतीय संविधान की नवीं अनुसूची में सम्मिलित 22 भाषाओं से संबंधित 23 कवियों ने प्रतिभाग किया।
  • ध्यातव्य है कि ‘सर्वभाषा कवि सम्मेलन’ का आयोजन वर्ष 1956 से हो रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण को भाषाई सामंजस्य के माध्यम से मजबूत करना है।
  • आल इंडिया रेडियो द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पहली बार चेन्नई में हुआ।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://allindiaradio.gov.in/Oppurtunities/Tenders/Documents/Publicity%20note%20on%20AVSS-2017%2004102017.pdf