6 लाख करोड़ रूपये के आंकड़े को पार करने वाली तीसरी कंपनी

प्रश्न-13 मार्च, 2019 को भारत की किस कंपनी ने 6 लाख करोड़ रूपये (6 ट्रिलियन रूपये)के बाजार पूंजीकरण आंकड़े को पार किया?
(a) एक्सिस बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) रिलायंस कम्युनिकेशन
(d) विप्रो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2019 को भारत के सबसे मूल्यवान ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने 6 लाख करोड़ रूपये (6 ट्रिलियन रूपये) के बाजार पूंजीकरण आंकड़े को पार कर गया।
  • एचडीएफसी ऐसा करने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
  • लगभग 8.53 लाख करोड़ रूपये (8.53 ट्रिलियन रूपये) के बाजार पूंजीकरण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर और लगभग 7.50 लाख करोड़ रूपये (7.50 ट्रिलियन रूपये) बाजार पूंजीकरण के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दूसरे स्थान पर है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/hdfc-bank-becomes-3rd-company-to-cross-rs-6-lakh-crore-mcap/articleshow/68401466.cms
https://www.financialexpress.com/market/hdfc-bank-shares-hit-record-high-after-becoming-third-firm-to-cross-6-lakh-crore-mcap-check-top-five/1516032/