6वां नेशंस कप महिला आमंत्रण मुक्केबाजी टूर्नामेंट

6th NATIONS CUP WOMEN’S boxing

प्रश्न-6 वें नेशंस कप महिला आमंत्रण अंतराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
(a) नीरज
(b) सरजूबाला देवी
(c) सीमा पूनिया
(d) कविता गोयत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 वां नेशंस कप महिला आमंत्रण मुक्केबाजी टूर्नामेंट (जूनियर/यूथ/एलिट महिला) वर्बास (सर्बिया) में संपन्न। (10 से 15 जनवरी, 2017)
  • भारतीय महिलाएं 1 स्वर्ण, 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।
  • पहला एवं दूसरा स्थान क्रमशः कजाखस्तान एवं रूस का रहा।
  • भारतीय पदक प्राप्तकर्त्ता मुक्केबाज
  • स्वर्ण पदक-नीरज (51 किग्रा. भार वर्ग)
  • रजत पदक-सरजूबाला देवी (48 किग्रा.), प्रियंका चौधरी (60 किग्रा.), पूजा (69 किग्रा.) एवं सीमा पूनिया (+ 81 किग्रा. भारवर्ग)
  • कांस्य पदक-कविता गोयत (75 किग्रा. भार वर्ग)

In Association with Amazon.in

संबंधित लिंक
http://www.amateur-boxing.strefa.pl/Tournaments/NationsWomenCup2017.html
http://www.sportskeeda.com/boxing/indian-womens-boxing-team-secure-historic-third-place-nations-cup