58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता

प्रश्न-58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब किसने जीता है?
(a) पी.एन. प्रकाश
(b) जीतू राय
(c) प्रेरणा गुप्ता
(d) शीतल शिवाजी थोराट
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2014 को 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब पी.एन. प्रकाश ने 30.5 स्कोर के साथ जीत लिया।
  • प्रतियोगिता में प्रेरणा गुप्त 28.1 स्कोर के साथ उपविजेता बने।
  • ध्यातव्य है कि पी.एन. प्रकाश ने राष्ट्रमंडल खेल (दिल्ली) में भी पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था।
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में शीतल शिवाजी थोराट (महाराष्ट्र) ने 199 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक तथा हरवीन सराओ ने रजत पदक (197.3 स्कोर) व प्रेरणा गुप्ता ने कांस्य पदक (173.9 स्कोर) जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.indianshooting.com/index.php?option=content&task=view&id=1095&Itemid=1152
https://sagarmediainc.wordpress.com/2014/12/19/pn-prakash-becomes-the-champion-of-champions
http://www.punemirror.in/sports/others/PN-Prakash-crowned-Champion-of-the-Champions/articleshow/45565061.cms