57वां वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार-2015 (57th Annual GRAMMY Awards-2015)

प्रश्न- 57वें ग्रैमी पुरस्कार में किन दो भारतीय लोगों ने पुरस्कार जीता?
(a) रिकी केज, नीला वासवानी
(b) सैम स्मिथ, मेगन ट्रेनर
(c) अनुष्का शंकर, सैम स्मिथ
(d) नीला वासवानी, रिहाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 57वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार-2015 (57th Annual GRAMMY Awards-2015) का वितरण 8 फरवरी, 2015 को लॉस एंजिल्स में किया गया।
  • 57वें ग्रैमी पुरस्कार में दो भारत सम्बद्ध लोगों ने अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार जीता-(1) रिकी केज (2) नीला वासवानी।
  • रिकी केज को दक्षिण अफ्रीका के वाउटर केलरमैन के साथ बेस्ट न्यू एज एलबम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार उनके एलबम‘विंड्स ऑफ सैमसारा’के लिए प्रदान किया गया।
  • रिकी केज का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना प्रांत में हुआ। रिकी केज ने भारत के बंगलुरू में शिक्षा पायी और यहीं से दंत चिकित्सक की डिग्री भी प्राप्त की।
  • एक अन्य भारत सम्बद्ध नीला वासवानी को बेस्ट चिल्ड्रेन्स एलबम श्रेणी का ग्रैमी उनके एलबम‘आई एम मलाला: हाऊ वन गर्ल स्टूड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड द वर्ल्ड’के लिए प्रदान किया गया।
  • महान सितारवादक पंडित रविशंकर की पुत्री अनुष्का शंकर को भी बेस्ट वर्ल्ड म्युजिक एलबम श्रेणी में उनके एलबम ‘ट्रेसेस ऑफ यू’के लिए नामित किया गया था, लेकिन वह पुरस्कार नहीं जीत सकीं।
  • 57वें ग्रैमी पुरस्कार (प्रमुख पुरस्कार)
    1. रिकार्ड ऑफ द ईयर – स्टे विथ मी (सैम स्मिथ)
    2. एलबम ऑफ द ईयर – मार्निंग फेज (बेक हानसेन)
    3. सांग ऑफ द ईयर – स्टे विथ मी (जेम्स नेपियर, विलियम फिलिप्स और सैम स्मिथ)
    4. बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – सैम स्मिथ (कैपिटल रिकॉर्ड्स)
    5. बेस्ट पॉप सोलो परफारमेंस – हैप्पी (फेरेल विलियम्स)
  • ग्रैमी पुरस्कार 1959 से दिए जा रहे हैं।
  • 57वें ग्रैमी पुरस्कार में सर्वाधिक चार पुरस्कार सैम स्मिथ ने जीते।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.grammy.com/nominees
http://en.wikipedia.org/wiki/57th_Annual_Grammy_Awards

One thought on “57वां वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार-2015 (57th Annual GRAMMY Awards-2015)”

Comments are closed.