55वां म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन

55th Munich Security Conference closes in broken int'l order

प्रश्न-15-17 फरवरी, 2019 में 55वां म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन, म्युनिख जर्मनी में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) अजीत डाभोल
(b) राजीव गाबा
(c) पंकज सरन
(d) बी.के. सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 फरवरी, 2019 के मध्य 55वां म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन म्युनिख, जर्मनी में आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन में विश्व भर के नेताओं और सुरक्षा विशेषज्ञों ने भागीदारी की।
  • सम्मेलन में 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद सहित सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
  • इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज सरन ने किया।
  • उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
  • इस सम्मेलन में चर्चा का महत्वपूर्ण विषय अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद था।
  • इस बैठक में पुलवामा में हुआ आतंकवादी हमला भी चर्चा का विषय रहा।
  • म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का एक मंच हैं, जिसमें विश्वभर के नेता और राजनयिक अपनी राय रखते हैं।
  • पहली बार म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन वर्ष 1963 में आयोजित किया गया था।
  • वर्तमान में म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन के अध्यक्ष वोल्फगैंग इस्चिंगर (Wolfgang Ischinger) हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-garners-support-on-pak-led-cross-border-terror-at-munich-security-conference/articleshow/68032499.cms

http://russiancouncil.ru/en/news/riac-at-55th-munich-security-conference/

http://www.xinhuanet.com/english/2019-02/17/c_137829182.htm