54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार-2018

1. Author Amitav Ghosh honoured with 54h Jnanpith award

प्रश्न-14 दिसंबर, 2018 को संपन्न ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति की बैठक में 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार (वर्ष 2018) किस प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया?
(a) कृष्णा सोबाती
(b) शंखा घोष
(c) अमिताव घोष
(d) नासिरा शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को संपन्न ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति की बैठक में 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक एवं उपन्यासकार अमिताव घोष को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
  • यह इस पुरस्कार को पाने वाले अंग्रेजी भाषा के पहले लेखक हैं।
  • अमिताव घोष को उपन्यास ‘द शैडो लाइंस’ के लिए वर्ष 1989 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2007 में अमिताव घोष को भारत सरकार के पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
  • वे इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र में पत्रकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
  • 11 जुलाई, 1956 को अमिताव घोष का जन्म कोलकाता में हुआ था।
  • अमिताव घोष की प्रमुख कृतियां हैं-‘द सर्किल ऑफ रीजन’, ‘इन एन एंटीक लैंड’, ‘द कलकत्ता क्रोमोसोम’, ‘द शैडो लाइन्स’, ‘रिवर ऑफ स्मोक, फ्लड ऑफ फायर’,‘द हंगरी टाइड’, ‘द ग्लास पैलेस’, इत्यादि।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/author-amitav-ghosh-honoured-with-54h-jnanpith-award/articleshow/67093276.cms
https://www.amarujala.com/kavya/halchal/amitav-ghosh-is-the-winner-of-the-jnanpith-award-2018
https://www.indiatoday.in/lifestyle/what-s-hot/story/amitav-ghosh-honoured-with-jnanpith-award-2018-1409613-2018-12-14
https://www.amitavghosh.com/awards.html