500वां पासपोर्ट केंद्र

500th passport centre

प्रश्न-5 मार्च, 2019 को 500वें पासपोर्ट केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) भिवानी
(b) प्रतापगढ़
(c) रायपुर
(d) ग्वालियर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मार्च, 2019 को राजस्थान के प्रतापगढ़ में 500वें पासपोर्ट केंद्र का शुभारंभ किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में विदेश मंत्रालय द्वारा डाक विभाग के सहयोग से देश के प्रमुख डाकघरों में पासपोर्ट केंद्र खोलने हेतु ‘डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र’ नामक एक अभिनव पहल शुरू की गई थी।
  • इस पहल के तहत 5 मार्च, 2019 तक कुल 407 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू किए जा चुके है।
  • इसके अतिरिक्त मौजूदा समय में 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र क्रियाशील हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31125/Opening_of_500th_Passport_Kendra

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/external-affairs-ministry-opens-500th-passport-kendra-in-pratapgarh-in-raj-119030700722_1.html