50 सर्वाधिक शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों की सूची-2015

SBI chief on Fortune India's power list

प्रश्न-हाल ही में ‘फॉर्च्यून इंडिया’ पत्रिका द्वारा जारी 50 शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
(a) शिखा शर्मा
(b) अरूधति भट्टाचार्या
(c) चंदा कोचर
(d) शिखा शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2015 को ‘फॉर्च्यून इंडिया’ पत्रिका ने भारत के विशेष संदर्भ में शीर्ष 50 शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों (50 Most Powerful Indian Bussiness Woman) की सूची जारी की।
  • इस सूची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (S.B.I.) की प्रथम महिला अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।
  • आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर व एक्सिस बैंक (Axis Bank) की प्रमुख शिखा शर्मा क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।
  • इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) की अध्यक्षा एवं प्रबंध निदेशक निशी वासुदेवा चौथे स्थान पर रहीं।
  • वहीं एजेडबी (AZB) एंड पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी तथा कैपजैमिनी इंडिया की मुख्य कार्यकारी अरुणा जयंती संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं।
  • भारत की शीर्ष 50 शक्तिशाली भारतीय महिला उद्यमियों की सूची-2015 में सिर्फ दो नए नाम शामिल हैं।
  • इन नए नामों में पोर्टिया (Portea) की प्रबंध निदेशक व सीईओ मीना गणेश 43 वें व इरोज इंटरनेशनल की प्रबंध निदेशक व सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/sbi-chief-on-fortune-india-s-power-list-115110800098_1.html
http://profit.ndtv.com/news/corporates/article-sbi-chief-tops-list-of-most-powerful-business-women-in-india-1241289