50 किमी. पैदल चाल का नया विश्व रिकॉर्ड

50km walk world record

प्रश्न-9 मार्च, 2019 को किस एथलीट धावक ने 50 किमी. पैदल चाल में नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर जीत दर्ज करने वाली विश्व की पहली महिला बनीं?
(a) ली निंग
(b) लियू होंग
(c) शी झियांग
(d) वांग झिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2019 को चीन की महिला एथलीट लियू होंग 50 किमी. पैदल चाल स्पर्धा चार घंटे से कम समय में पूरा करने वाली विश्व की पहली महिला बनीं।
  • उन्होंने हुआंगाशान में संपन्न चाइनजी रेस वॉक ग्रैंड प्रिक्स को रिकॉर्ड 3:59:15 सेकंड में पूरा किया।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड चीन की लियांग रुई (4:04:36 सेकंड) के नाम दर्ज था।
  • उल्लेखनीय है कि लियू होंग के नाम 20 किमी. पैदल चाल में भी विश्व रिकॉर्ड (1:24:28 सेकंड) दर्ज है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/sport/athletics/47507319
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/chinas-liu-hong-sets-50km-walk-world-record/articleshow/68333882.cms
https://scroll.in/field/916030/race-walking-chinas-liu-hong-becomes-first-woman-to-complete-50km-event-in-under-four-hours