5 वर्ष की अवधि हेतु बुनियादी ढांचा परियोजनाएं

Nirmala Sitharaman unveils Rs 102 lakh crore of infra projects for next 5 years
प्रश्न-31 दिसंबर, 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 वर्ष की अवधि हेतु कितनी राशि की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा की?
(a) 100 लाख करोड़ रुपये
(b) 102 लाख करोड़ रुपये
(c) 105 लाख करोड़ रुपये
(d) 108 लाख करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 31 दिसंबर, 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 वर्ष की अवधि हेतु 102 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा की।
  • बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों की कड़ी में यह परियोजनाएं इस अवधि में कार्यान्वित की जाएंगी।
  • इस अवसर पर वित्त मंत्री ने वर्ष 2019 से 2025 के लिए राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के विषय में गठित कार्यबल की रिपोर्ट जारी की।
  • प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपये निवेश की बात कही थी जिसके अनुरूप एक कार्यबल का गठन किया गया था।
  • यह बुनियादी ढांचा परियोजनाएं ऊर्जा, रेलवे, शहरी विकास, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित होंगी।
  • इन परियोजनाओं में 25 लाख करोड़ रुपये की ऊर्जा परियोजनाएं, 20 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं और 14 लाख करोड़ रुपये की रेलवे की परियोजनाएं शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/govt-unveils-rs-102-lakh-crore-worth-of-infrastructure-roadmap/articleshow/73045448.cms?from=mdr

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/fm-unveils-rs-102-lakh-cr-of-infra-projects-for-next-5-yrs-119123100705_1.html