5 जातियां घूमंतू और अर्ध-घूमंतू जनजातियों में शामिल

प्रश्न-25 जून, 2019 को हरियाणा सरकार द्वारा 5 जातियों को घूमंतू और अर्ध-घूमंतू जनजाजियों में शामिल करने के निर्णय के बाद राज्य की विमुक्त, घूमंतू और अर्ध-घूमंतू जनजातियों की सूची में शामिल जातियों की संख्या कितनी है?
(a) 19
(b) 24
(c) 29
(d) 44
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2019 को हरियाणा सरकार द्वारा पांच जातियों 1. जोगी, जंगम, जोगीनाथ 2. मनियार 3. भाट 4. रहबारी और मदारी (हिंदू) को घूमंतू और अर्ध-घूमंतू जनजातियों की सूची में शामिल करने का निर्णय किया गया।
  • वर्तमान में राज्य की विमुक्त, घूमंतू और अर्ध-घूमंतू जनजातियों की सूची में शामिल जातियों की संख्या 29 हो गई है, पूर्व में यह 24 थी।
  • यह सभी जातियां पिछड़े वर्ग (क) में हैं।
  • इसके अलावा विमुक्त, घूमंतू और अर्ध-घूमंतू जनजातियों की सूची में कुछ जातियों के मूल नामों के साथ पर्यायवाची शब्द जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है।
  • जिससे इन जातियों के व्यक्तियों को सरकार द्वारा पोषित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://prharyana.gov.in/en/haryana-government-has-decided-to-include-five-castes-1-jogi-jangam-jogi-nath-2-maniar-3-bhat-4
http://www.uniindia.com/haryana-to-include-five-castes-in-list-of-nomadic-semi-nomadic-tribes/north/news/1643341.html