5वीं सैफ (SAFF) महिला चैंपियनशिप, 2019

प्रश्न-22 मार्च, 2019 को नेपाल में संपन्न 5वीं सैफ (SAFF) महिला चैंपियनशिप, 2019 का खिताब भारत ने फाइनल में किसे पराजित कर जीत लिया?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण एशिया फुटबॉल फेडेरेशन (SAFF) द्वारा आयोजित सैफ (SAFF) महिला चैंपियनशिप का 5वां संस्करण 12-22 मार्च, 2019 के मध्य शाहिद रंगशाला, बिराटनगर (नेपाल) में संपन्न।
  • प्रतिभागी टीमें-6- भारत, नेपाल (मेजबान), बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और भूटान।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-भारत (3-1 से), लगातार 5वां खिताब।
  • उपविजेता-नेपाल
  • ‘टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-दांगमेई ग्रेस (भारत)
  • ‘फेयर प्ले अवॉर्ड’-बांग्लादेश
  • ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल-इदुंमाथी कैथिरेसान (भारत) एवं साबित्रा भंडारी (नेपाल), दोनों 4-4 गोल।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/sports/india-clinches-saff-womens-championship-5th-time-row

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=361186