5वां (पांचवां) ब्लैक फॉरेस्ट कप, 2019

प्रश्न-23 जून, 2019 को 5वीं ब्लैक फॉरेस्ट कप, 2019 मुक्केबाजी टूर्नामेंट कहां संपन्न हुआ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19-23 जून, 2019 के मध्य 5वां ब्लैक फॉरेस्ट कप, 2019 (Black Forest Cup) मुक्केबाजी टूर्नामेंट जर्मनी में संपन्न हुआ।
  • भारतीय मुक्केबाजों ने 5 स्वर्ण सहित 7 पदक अपने नाम किए और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता।
  • हरियाणा की नेहा को ‘टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज’ और कर्नाटक की अंजू देवी को ‘टूर्नामेंट का उदीयमान खिलाड़ी’ घोषित किया गया।
  • भारतीय पदक विजेता
  • स्वर्ण पादक
नेहा (54 किग्रा. भार वर्ग) 
अंजू देवी खुंजामायुम (50 किग्रा. भार वर्ग)
अंबेशोरी देवी हुईड्रोम (57 किग्रा. भार वर्ग)
तमन्ना (48 किग्रा. भार वर्ग)
प्रीति दहिया (60 किग्रा. भार वर्ग)
  • रजत पदक
तनु (52 किग्रा. भार वर्ग)
आश्रेया दिनेश नाइक (63 किग्रा. भार वर्ग)
  • भारतीय टीम के मुख्य कोच अमनप्रीत कौर थीं।
  • इंडिया सहित 10 देश की टीमों ने द्वारा खेल में भाग लिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://boxingfederation.in/wp-content/uploads/2019/06/Invitation-Black-Forest-Cup-2019.pdf
http://dailyworld.in/5th-black-forest-cup-2019-championship/
https://www.mykhel.com/more-sports/boxing-india-s-junior-women-pugilists-win-7-medals-including-5-gold-at-5th-black-forest-cup-germany-120674.html