4th-गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप-2015

प्रश्न- चौथे गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप 2015 के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
(i) आयोनिका पाल ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता।
(ii) अन्नु राज ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता।
(iii) अमिता गावते ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता।
(iv) इसका आयोजन 15 से 21 जनवरी 2015 के मध्य श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) i, ii
(b) i, ii, iv
(c) ii, iv
(d) केवल तीसरा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • चौथे गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप-2015 का आयोजन 15 जनवरी, 2015 से 21 जनवरी, 2015 के मध्य श्री शिव छत्रपति स्पोर्टस काम्प्लेक्स बालेवाड़ी, पुणे में किया गया।
  • इस प्रतियोगिता में रेलवे की आयोनिका पाल ने महिलाओं की 10 मीटर राइफल शूटिंग में 206.8 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक जीता।
  • महिलाओं की 10 मीटर राइफल शूटिंग में पूजा ने 205.5 अंक अर्जित करके रजत पदक जीता।
  • अन्नु राज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में 199.2 अंक अर्जित करके स्वर्ण पदक जीता।
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में अमिता गवाते ने 191.6 अंक अर्जित करके रजत पदक जीता।
  • उत्तर प्रदेश के अखिल शेवरन ने पुरुषों के 10 मीटर राइफल शूटिंग में 208.3 अंक अर्जित करके स्वर्ण पदक जीता तथा रजत पदक तमिलनाडु के बी. मिथिलेश ने 205.7 अंक अर्जित करके जीता।
  • 10 मी. एयर पिस्टल पुरुष प्रतिस्पर्धा में रेलवे के जितेन्द्र विभूति ने 198.6 अंक अर्जित करके स्वर्ण और मध्य प्रदेश के अमित पिलानिया ने 197.6 अंक अर्जित कर रजत पदक जीता।
  • उल्लेखनीय है कि गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप, गन फॉर ग्लोरी शूटिंग एकेडमी द्वारा संघटित (Organised) है, जिसकी स्थापना गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा किया गया था।
  • इस शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भारत राइफल संघ (National Rifle Association of India) द्वारा किया गया था।
  • इस प्रतियोगिता का प्रथम आयोजन 2011 में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://gunforglory.in/gfgcompetitions/
https://www.facebook.com/gunforglory.in/posts/810034272383483
https://www.facebook.com/gunforglory.in
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/shooting/Ayonika-Paul-Annu-Raj-Singh-win-gold-in-shooting-meet/articleshow/45942404.cms
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/shooting/Sheoran-Vibhute-win-gold-in-Gun-for-Glory-Shooting-Championship/articleshow/45931831.cms