464 टी-90 टैंक की खरीद को मंजूरी

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने 464 टी-90 टैंकों के अधिग्रहण हेतु मंजूरी प्रदान की। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) टी-90 टैंकों का अधिग्रहण रूस से किया जाएगा।
(b) इस अधिग्रहण की लागत राशि 13000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।
(c) नए टी-90 टैंक थर्मल इमेजिंग नाइट साईट तकनीक से लैस हैं।
(d) इस नए अधिग्रहण से नई टी-90 रेजीमेंट में 5 इकाइयां और बढ़ेंगी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2019 में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक में 464 टी-90 टैंकों के अधिग्रहण हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • टी-90 टैंकों का अधिग्रहण रूस से किया जाएगा।
  • इस परियोजना की लागत राशि 13,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।
  • इस टैंक का एकीकरण (समाकलन) चेन्नई के निकट अवाडी में स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री में किया जाएगा।
  • इस नए अधिग्रहण से नई टी-90 रेजीमेंट में 10 इकाइयां और बढ़ेंगी।
  • इस नवीन टी-90 टैंक में ‘थर्मल इमेजिंग नाइट साईट’ तकनीक उपलब्ध होगी, जिसकी सहायता से दुश्मनों के ठिकानों पर रात्रि में भी हमला किया जा सकता है।
  • भारत ने पहले से ही टी-90 टैंकों की 18 रेजीमेंटों को शामिल किया है जो राजस्थान और पंजाब में पाकिस्तान की सीमा पर तैनात हैं।
  • भारतीय सेना के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण टी-90 टैंकों का उपयोग टी-72 और टी-55 के स्थान पर किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/centre-gives-nod-to-acquire-464-new-t-90-tanks-for-indian-army-119040901130_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/centre-gives-nod-to-acquire-464-new-t-90-tanks-for-indian-army20190409194326/