400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकॉर्ड

प्रश्न-हाल ही में किस एथलीट ने 400 मीटर बाधा दौड़ में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) दालियाह मोहम्मद
(b) सिडनी मैक्नॉलिन
(c) यूलिया पेचोनकीना
(d) कैथी क्रॉस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2019 के अंत में अमेरिकी महिला एथलीट दालियाह मोहम्मद ने 400 मीटर बाधा दौड़ 52.20 सेकंड में पूरी कर 16 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • दालियाह ने यूएसए ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप में यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • उन्होंने रूस की यूलिया पेचोनकीना के 2003 में बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को 0.14 सेकंड के अंतर से तोड़ा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://edition.cnn.com/2019/07/28/sport/dalilah-muhammad-world-record/index.html
https://bleacherreport.com/articles/2847524-dalilah-muhammad-breaks-16-year-old-world-record-in-400-meter-hurdles