400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली एशियाई धावक

first Asian to win women's 400m world title

प्रश्न-4 अक्टूबर, 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम एशियाई धावक कौन बनीं?
(a) साल्वा इड नासेर
(b) फैलिस फ्रांकिस
(c) कैटरीना जॉनसन
(d) शैटिका जैक्सन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (दोहा, कतर) महिला 400 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण पदक बहरीन की 21 वर्षीय एथलीट साल्वा इड नासेर ने जीत लिया।
  • नासेर 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाली न सिर्फ बहरीन बल्कि एशिया की भी पहली एथलीट बन गईं।
  • रियो ओलंपिक, 2016 की विजेता बहामास की शेनॉय मिल यूइबो (48.37 सेकंड) ने रजत पदक तथा जमैका की शैरिका जैकसन (49.47 सेकंड) ने कांस्य पदक जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.asianage.com/sports/cricket/041019/salwa-eid-naser-becomes-first-asian-to-win-womens-400m-world-title.html
https://www.indiatoday.in/sports/athletics/story/iaaf-world-championships-womens-400m-final-salwa-eid-naser-stuns-shaunae-miller-asian-1606129-2019-10-04