38वीं अंतरराष्ट्रीय जीबी (GeeBee) मुक्केबाजी टूर्नामेंट, 2019

प्रश्न-हाल ही में हेलसिंकी में संपन्न 38वीं अंतरराष्ट्रीय जीबी (GeeBee) मुक्केबाजी में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) कविंदर सिंह बिष्ट
(b) दिनेश
(c) शिव थापा
(d) सुमित सांगवान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • यूरोपियन बॉक्सिंग कंफेडेरेशन (EUBC) द्वारा आयोजित 38वीं अंतरराष्ट्रीय जीबी (GeeBee) मुक्केबाजी टूर्नामेंट 7-10 मार्च, 2019 के मध्य हेलसिंकी, फिनलैंड में संपन्न।
  • भारत ने इस टूर्नामेंट में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीते।
  • भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक कविंदर सिंह बिष्ट ने बैटंम (56 किग्रा.) स्पर्धा में जीता।
  • अन्य पदक विजेता भारतीय
  • रजत पदक
  1. गोविंग कुमार साहनी (46-49 किग्रा.), लाइट फ्लाई भार वर्ग
  2. मोहम्मद हुशामुद्दीन (56 किग्रा.), बैंटम भार वर्ग
  3. शिव थापा (60 किग्रा.), लाइट भार वर्ग
  4. दिनेश डागर (69 किग्रा.), वेल्टर भार वर्ग

कांस्य पदक

  1. सचिन (52 किग्रा.), फ्लाई भारवर्ग
  2. नवीन कुमार (+91 किग्रा.) सुपर हैवी भार वर्ग।
  3. सुमित सांगवान (91 किग्रा.), हैवी भार वर्ग
  • टूर्नामेंट की टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 38 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर रहा।
  • भारत 20 और रूस 16 अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.eubcboxing.org/wp-content/uploads/2019/03/Boxing2019-Gee-Bee-Tournament-Ranking-by-Team.pdf?x13286
http://www.eubcboxing.org/wp-content/uploads/2019/03/Boxing2019-Gee-Bee-Tournament-Medallists-by-Weight-Category.pdf?x13286