38वां इंडिया कार्पेट एक्सपो, 2019

38th India Carpet Expo 2019
प्रश्न-11-14 अक्टूबर, 2019 के मध्य ‘38वें इंडिया कार्पेट एक्सपो’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c) वाराणसी
(d) उदयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 11-14 अक्टूबर, 2019 के मध्य 38वें इंडिया कार्पेट एक्सपो (38th India Carpet Expo), 2019 का आयोजन वाराणसी (उ.प्र.) में किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह एक्सपो वर्ष में दो बार वाराणसी और दिल्ली में आयोजित किया जाता है।
  • यह एक्सपो एशिया में लगने वाले विशालतम हस्तनिर्मित कालीन मेलों में से एक है।
  • कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (CEPC) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।
  • यह एक्सपो भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों और फ्लोर कवरिंग की बुनाई के कौशलों को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ विदेशों से आने वाले कालीन के खरीददारों के लिए आयोजित किया जाता है।
  • भारत में प्रमुख कालीन निर्माण केंद्र उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, पूर्वोत्तर क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड में है।
  • भारत अपने कुल कालीन उत्पादन में से 85-90 प्रतिशत निर्यात कर देता है।
  • भारत विश्व के 70 से अधिक देशों को अपने हस्तनिर्मित कालीनों का निर्यात कर रहा है।
  • इनमें अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस इटली और ब्राजील प्रमुख हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1587687