पहली भारत-अमेरिकी आतंकवाद-प्रतिरोध निर्देश वार्ता

India-U.S. Counter-Terrorism Designations Dialogue

प्रश्न-18-19 दिसंबर, 2017 के मध्य आतंकवाद से संबंधित प्रयोजनों पर द्विपक्षीय सहयोग के बारे में चर्चा करने के लिए पहली भारत अमेरिकी आतंकवाद-प्रतिरोध निर्देश वार्ता कहां आयोजित की गई?
(a) न्यूयॉर्क
(b) मुंबई
(c) वाशिंगटन
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18-19 दिसंबर, 2017 के मध्य आतंकवाद से संबंधित प्रयोजनों पर द्विपक्षीय सहयोग के बारे में चर्चा के लिए पहली भारत-अमेरिकी निर्देश वार्ता (India-U.S. Counter-Terrorism Designation Dialogue) नई दिल्ली में आयोजित की गई।
  • इस तंत्र की स्थापना आतंकवादी खतरों के विरुद्ध सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और अमेरिका की साझा प्रतिबद्धताओं को दर्शाती है।
  • दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तंत्र के माध्यम से आतंकवादी समूहों और व्यक्तियों के खिलाफ निर्देशों से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया।
  • उन्होंने निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के सर्वोत्तम तरीकों पर भी चर्चा की।
  • दूसरी भारत-अमेरिकी निर्देश वार्ता वर्ष 2018 में अमेरिका में आयोजित की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29183/IndiaUS+CounterTerrorism+Designations+Dialogue
https://www.state.gov/r/pa/prs/ps/2017/12/276679.htm