35वीं एशियन स्नूकर चैंपियनशिप, 2019

प्रश्न-21 जून, 2019 को संपन्न 35वीं एशियन स्नूकर चैंपियनशिप, 2019 का खिताब किसने जीत लिया?
(a) बाबर मसीह
(b) आदित्य मेहता
(c) शियावोश मोजायानी
(d) पंकज आडवाणी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16-21 जून, 2019 के मध्य 35वीं एशियन स्नूकर चैंपियनशिप, 2019 दोहा, कतर में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-पंकज आडवाणी (भारत)
उपविजेता-थानावत थिरापोंगपाइबून (थाईलैंड)
  • पंकज ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के अस्जाद इकबाल तथा थानावत ने भी पाकिस्तान के बाबर मसीह को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया था।
  • पंकज ने अब एशिया और विश्व के सभी खिताबों के साथ अपनी ट्रॉफी कैबिनेट पूरी कर ली है।
  • पंकज ने अपने 16 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में क्यू स्पोर्ट्स के विभिन्न प्रारूपों में 21 विश्व खिताब और 9 एशियाई खिताब जीते थे और उन्हें मात्र एशियन स्नूकर का इंतजार था, जो उन्होंने जीत लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=365282
https://www.firstpost.com/sports/pankaj-advani-wins-asian-snooker-championship-to-complete-career-grand-slam-in-cue-sports-6863021.html
https://www.thehindu.com/sport/other-sports/pankaj-advani-reigns-supreme-at-asian-snooker-championship/article28111615.ece