35वां आसियान शिखर सम्मेलन, 2019

प्रश्न- 31 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2019 के मध्य 35वां आसियान शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) मनीला
(b) सिंगापुर
(c) दोहा
(d) बैंकाक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2019 के मध्य ‘35वां आसियान शिखर सम्मेलन’ (35th ASEAN Summit), 2019 बैंकाक, थाईलैंड में आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) है-‘‘स्थिरता के लिए भागीदारी को आगे बढ़ाना’’ (Advancing Partnership for Sustainability)।
  • इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा (Prayut Chan-O-Cha) ने किया।
  • उल्लेखनीय है कि आसियान शिखर सम्मेलन दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन द्वारा आयोजित की जाने वाली एक बैठक है।
  • जिसमें दक्षिण पूर्व एशिया देशों के आर्थिक, राजनैतिक, सुरक्षा तथा सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा होती है।
  • इस शिखर सम्मेलन में 10 आसियान सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आसियान के बारे में

  • आसियान (ASEAN) का पूरा नाम Association of Southeast Asian Nations है।
  • यह दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है, जो एशिया प्रशांत के उपनिवेशी राष्ट्रों के बढ़ते सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1967 में स्थापित हुआ था।
  • आसियान का आदर्श वाक्य (Motto)-‘वन विजन, वन आइडेंटिटी, वन कम्युनिटी’ है।
  • इसका सचिवालय, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है।
  • वर्तमान में इसके 10 सदस्य राष्ट्रों में-इंडोनेशिया, मलेशिया फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार एवं कंबोडिया शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 36वां आसियान शिखर सम्मेलन वर्ष 2020 में वियतनाम में प्रस्तावित है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=373764
https://www.firstpost.com/india/narendra-modi-meets-thailands-pm-prayut-chan-o-cha-on-sidelines-of-35th-asean-summit-both-leaders-review-progress-in-bilateral-ties-7594061.html