34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता

प्रश्न-34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 का आयोजन किस राज्य में हुआ?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) गोवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 34वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 का आयोजन झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 2 से 5 नवंबर तक किया गया।
  • इसका आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) द्वारा वार्षिक रूप से किया जाता है।
  • इस प्रतियोगिता में देशभर से 2287 खिलाड़ी (लगभग) शामिल हुए। जिसमें सबसे बड़ा दल उत्तर प्रदेश का था।
  • इस प्रतियोगिता में कुल 14 जूनियर राष्ट्रीय रिकार्ड बनें।
  • एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में एथलेटिक्स से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाली शीर्ष संस्था है।

लेखक-अनुज कुमार तिवारी

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/14-junior-national-records-created-in-athletics-nationals/articleshow/66516502.cms
http://indianathletics.in/event/34th-national-junior-athletics-championships