33 वां भारत-इंडोनेशिया समान्वित निगरानी (कॉरपैट) द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास

33rd Corpat

प्रश्न-19 मार्च से 4 अप्रैल, 2019 के मध्य आयोजित होने वाला 33 वां भारत-इंडोनेशिया समन्वित निगरानी (कॉरपैट) द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) बेलावन
(b) पोर्ट ब्लेयर
(c) विशाखापत्तनम
(d) कोच्चि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 से 4 अप्रैल, 2019 के मध्य 33 वें भारत- इंडोनेशिया समन्वित निगरानी (33rd India-Indonesia Corpat) द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस अभ्यास का उद्घाटन पोर्टब्लेयर, भारत में किया गया जहां यह अभ्यास 19-31मार्च, 2019 के मध्य आयोजित होगा।
  • जबकि इसका समापन समारोह 1-4 अप्रैल, 2019 के मध्य बेलावन, इंडोनेशिया में होगा।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों की नौसेनाएं रणनीतिक साझेदारी की व्यापक परिधि के अंतर्गत वर्ष 2002 से ही वर्ष में दो बार ‘अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक सीमा रेखा’ (IMBL) पर समन्वित निगरानी को कार्यान्वित कर रही हैं।
  • उद्देश्य- हिंद महासागर क्षेत्र को वाणिज्यिक नौपरिवहन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लिए सुरक्षित बनाए रखना।

  लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189468

https://www.indiannavy.nic.in/content/33rd-edition-india-indonesia-coordinated-patrol-commences-port-blair